Life is indeed beautiful..It took me more than two decades to realize the same. We let go little joys of life waiting for something big.. but life is not about few big things, it is collection of million little moments of happiness & love...Sharing my encounter with ‘Beautiful Life’ and bringing out the emotions from the corner of my heart…..

Thursday, July 22, 2010

बस आगे बढते चलना तुम.................

जब राह धुंधली पड़ने लगे, जब दिल घबराने लगे
जब साथ न हो कोई साथी, और मंजिल नज़र न आती
जिंदगी से लड़ना तुम, बस आगे बढते चलना तुम.........


जब अँधेरे हों घहरे, जब रात हो काली
तूफानों का शोर हो, और हाथ हों खाली
उम्मीद न छोड़ना तुम, बस आगे बदते चलना तुम.........


तमनाओं की लों को तू कभी न बुझने देना
आँखों से ख्वाबों को तू कभी न छंटने देना
आंसुओं को दिल में तू कभी न उतरने देना
हरा दे जो दुनिया, तो खुद को न खोना
बस आगे बदते चलना तुम...........


जीत की आशा कभी न छूटे
मन का ये दर्पण कभी न टूटे
लिखना तू एक नयी कहानी
गम की न रहे कोई निशानी

होठों पे हो हंसी, हिम्मत हो मन में
कदम न डगमगाएं तेरे, बस आगे बढते चलना तुम.................


~ Shail

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...